Home >>Himachal Pradesh

HPBOSE 12th Topper List: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी

hpbose 12th class result: हिमाचल बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.      

Advertisement
HPBOSE 12th Topper List: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी
Poonam |Updated: Apr 29, 2024, 04:15 PM IST
Share

HPBOSE 12th Class Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से सोमवार यानी आज दोपहर करीब 3 बजे 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वही, 10वीं कक्षा का रिजल्ट एक सप्ताह बाद जारी किया जाएगा. 

पिछले साल के मुकाबले इस बार गिरावट की गई दर्ज 
बता दें, बीते साल के मुताबिक, इस बार 12वीं क्लास के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार, इस साल क्लास 12वीं का रिजल्ट 73.76 प्रतिशत रहा है. वहीं, अगर बात करें बीते साल यानी वर्ष 2023 की तो इस साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 79.74 फीसदी रहा था. इस हिसाब से बीते साल यानी वर्ष 2023 के मुकाबले इस बार 12वीं क्लास के रिजल्ट में 5.64 फीसदी गिरावट आई है. 

ये भी देखें- Devi Chitralekha Interview: लव और लिव इन रिलेशनशिप पर देवी चित्रलेखा ने युवाओं को दिया संदेश

तीन सकांय में 41 छात्रों ने किया टॉप 
क्लास बाहरवीं की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित कराई गई थीं. इस परीक्षा में लगभग 85 हजार छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इनमें से कुल 63,092 छात्र पास हुए हैं. वहीं, तीन सकांय में 41 छात्रों ने टॉप किया है. इनमें 30 लड़कियां और 11 लड़के शामिल हैं. 

इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
बता दें, कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर 12वीं कक्षा में टॉप किया है. कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. वहीं, अर्शिता ने कला संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं और शाव्या ने वाणिज्य संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है. इन दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं. बता दें, हिमाचल बोर्ड की क्लास 12वीं की प्रोविजनल मार्कशीट आज से ऑनलाइन मोड पर जारी हो जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}